13.5 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
Election News

चुनावी सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार 4 सितंबर को एक विशेष अभियान चलाया गया. 

चुनावी सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार 4 सितंबर को एक विशेष अभियान चलाया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने 178-धरमपुर (ए. जे. जे.) और 179-वलसाड निर्वाचन क्षेत्रों के 5 मतदान केंद्रों का दौरा किया और आवश्यक सुझाव दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने 178-धरमपुर (ए. जे. जे.) और 179-वलसाड निर्वाचन क्षेत्रों के 5 मतदान केंद्रों का दौरा किया और आवश्यक सुझाव दिए. 
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई.
 वलसाड. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 के साथ फोटो वाली मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन कार्यक्रम-2022 के अंतर्गत 12 अगस्त से शुरू हुआ. इसी के तहत 21 अगस्त 2022 (रविवार), 28 अगस्त 2022 (रविवार),  4 सितंबर 2022 (रविवार) और 11 सितंबर 2022 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है.
वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने रविवार 4 सितंबर को जिले के 178-धरमपुर (ए.जे.जे.) और 179-वलसाड विधानसभा क्षेत्रों के 5 मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदान की आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए. अपने दौरे के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को 178-धरमपुर निर्वाचन क्षेत्र के  भूतसर, वांकल और फलधरा तथा 179-वलसाड निर्वाचन क्षेत्र के शहरी मतदान केंद्र जिसमें शहर के आवाबाई व शेठ आर. जे. जे. हाई स्कूल शामिल हैं.
उक्त कार्यक्रम के संबंध में वलसाड जिले में शामिल 5 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1392 मतदान केंद्र हैं. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बूथ स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में मतदारयादी में नाम दर्ज कराने के फार्म नं. 6, नाम में कमी के लिए फार्म संख्या 6-ख, नाम में सुधार के लिए फॉर्म संख्या 7 व आधार लिंक के लिए फॉर्म नंबर 8 भरे गए. यह उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त तक फॉर्म नंबर 6- 10563, फॉर्म नंबर 6-ख – 40406, फॉर्म नंबर 7-2881 और फॉर्म नंबर 8 – 5787, कुल मिलाकर 59637 फार्म प्राप्त हुए. वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश पी शाह भी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ मतदान केंद्रों का दौरा किया.

Related posts

दमन में किस पर सजेगा ताज , सस्पेंस बरकरार

starmedia news

वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षिप्रा आग्रे ने महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। 

cradmin

निर्वाचन आयोग ने किया पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों का ऐलान, 7 नवंबर से होगा मतदान और 3 दिसंबर को होगी मतगणना:

starmedia news

Leave a Comment