18.9 C
New York
Friday, Jun 9, 2023
Star Media News
Breaking News
News

महाराष्ट्र माझा न्यूज़ के संपादक के घर पधारे गणपति बप्पा. दर्शन करने पहुंचे जानी-मानी हस्तियां. 

विधायक अतुल भातखलकर, वरिष्ठ पत्रकार दीनानाथ तिवारी, प्रवीण राजगुरु व अन्य.
महाराष्ट्र माझा न्यूज़ के संपादक के घर पधारे गणपति बप्पा. दर्शन करने पहुंचे जानी-मानी हस्तियां.
पूर्व नगरसेवक विनोद शेलार का स्वागत करते हुए राजगुरु परिवार.
धड़क कामगार यूनियन के महासचिव अभिजीत राने व राजगुरु परिवार के सदस्य स्वागत करते हुए. 

मुंबई मलाड पूर्व स्थित सी ज्वेल बिल्डिंग में महाराष्ट्र माझा न्यूज़ के संपादक प्रवीण राजगुरु , राजेश राजगुरु के घर पर गणपति बप्पा पधारे हुए हैं. गत 20 वर्षों से श्री गणपति बप्पा की स्थापना उनके निवास पर पर की जा रही है. इस पावन पर्व के अवसर पर कई जानी-मानी हस्तियां व राजनीतिक दलों के नेता, वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवकों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए और राजगुरु परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी.

भाजपा नगरसेविका श्रीमती दक्षा पटेल का स्वागत करते हुए राजगुरु परिवार. 
मुख्य अतिथि के रूप में कांदिवली पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक अतुल भातखलकर,  भाजपा नगर सेविका दक्षा पटेल, मुंबई कांग्रेस गुजराती सेल के सचिव संजय नागरेचा, भाजपा पूर्व नगरसेवक विनोद शेलार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अल्पसंख्यक महिला अध्यक्षा शहनाज खान, इमरान मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार दीनानाथ तिवारी, मुद्रक प्रकाशक श्रीमती मंजू तिवारी, शिवसेना उपविभाग संगठक त्रितुजा मैडम,  धड़क कामगार यूनियन के सचिव अभिजीत राने, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के हरिहर यादव, मुंबई उपाध्यक्ष अनिल कोकणे, पत्रकार राजेश पांडे, आम आदमी पार्टी के आनंद आल्हात व विश्व हिंदू परिषद के राजू गोहिल इत्यादि मान्यवरों ने आकर गणपति बप्पा के दर्शन किए.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के हरिहर यादव व प्रवीण राजगुरु

Related posts

मुंबई प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शानदार कवि सम्मेलन संपन्न

starmedia news

शरद पवार ने की डॉ अनील काशी मुरारका के सामाजिक कार्यों की सराहना

starmedia news

विज्ञान विषय को खेलते-खेलते कैसे सीखा जाये उसके लिए शिक्षकों को विज्ञान के सिद्धांतों से अवगत कराया गया

starmedia news

Leave a Comment