6.9 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
sports special

वलसाड में चौथा राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.

वलसाड में चौथा राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.
 8 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में गुजरात भर से 535 टेबल टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
 वलसाड:- वलसाड नगरपालिका खेल परिसर में गुजरात राज्य टेबल टेनिस असोसिएशन के तत्वावधान में वलसाड जिला टेबल टेनिस असोसिएशन द्वारा चतुर्थ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 5 से 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में गुजरात भर के 535 टेबल टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
इस टूर्नामेंट में पिछले साल गुजरात के नंबर 1 ईशान हिंगोरा के पुरुष वर्ग में वापसी करेंगे. साथ ही सूरत के दूसरे स्थान पर रहने वाले श्लोक बजाज भी भाग लेंगे, जिन्होंने राज्य की तीसरी रैंकिंग में तीनों श्रेणियों को जीतकर तिहरा ताज हासिल किया था. महिला वर्ग में सूरत के शीर्ष क्रम के दो पैडलर्स – फ्रेनाज़ चिपिया और फिलझाह कादरी भी इस स्पर्धा में भाग लेंगे.
इस प्रतियोगिता में सभी की निगाहें अहमदाबाद की 13 वर्षीय प्रथा पवार पर होंगी, जो राज्य में लड़कियों के अंडर-15, 17 और 19 वर्ग में टॉप सीड हैं. अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक में प्रथा ने 14 अगस्त को अम्मान, जॉर्डन में आयोजित विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) युवा टूर्नामेंट में लड़कियों के अंडर -15 वर्ग में कांस्य पदक जीता था.
खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय रैंकिंग
शीर्ष दो सीडिंग: पुरुष: चित्राक्ष भट्ट (अहमदाबाद), श्लोक बजाज (सूरत). महिला: फ्रेनाज़ चिपिया (सूरत), फिलझाह कादरी (सूरत).
जूनियर (अंडर-19) लड़के: श्लोक बजाज (सूरत), बुरहानुद्दीन मालूभाई (सूरत). जूनियर गर्ल्स: प्रथा पवार (अहमदाबाद), अर्नी परमार (सूरत).
जूनियर (अंडर-17) लड़के: श्लोक बजाज (सूरत), आयुष तन्ना (सूरत). जूनियर (अंडर -17) लड़कियां: प्रथा पवार (अहमदाबाद), निधि प्रजापति (अहमदाबाद).
सब-जूनियर (अंडर-15) लड़के:- आयुष तन्ना (सूरत), हिमांश दहिया (अहमदाबाद). सब-जूनियर (अंडर-15) लड़कियां:- प्रथा पवार (अहमदाबाद), रिया जायसवाल (भावनगर).
कैडेट (अंडर-13) लड़के:- समर्थ शेखावत (सूरत), मालव पांचाल (अहमदाबाद). कैडेट (अंडर-13) लड़कियां:- मौबिनी चटर्जी (अहमदाबाद), जिया त्रिवेदी (अहमदाबाद).
हॉप्स (अंडर -11) लड़के:- हृदय पटेल (सूरत), तक्ष शाह (अहमदाबाद). हॉप्स (अंडर-11) गर्ल्स:- ख्वाहिश लोटिया (अहमदाबाद), दानिया गोडील (सूरत).
इस टूर्नामेंट का आयोजन गुजरात स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमित चोकसी, वलसाड जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन (वीडीटीटीए) के अध्यक्ष डॉ. जिगर पटेल और सचिव भाविन देसाई की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है.

Related posts

जी-20 शिखर सम्मेलन और वाइब्रेंट गुजरात युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलकर देश की अर्थव्यवस्था का इतिहास बदल देगा:- मंत्री कनुभाई देसाई

starmedia news

वलसाड में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय योग शिविर का किया गया आयोजन

starmedia news

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता महेश मांडगांवकर को सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

starmedia news

Leave a Comment