वलसाड़ में खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण द्वारा खाद्य सामग्री की जांच की गई.
अगस्त माह में वापी से 3 व वलसाड से 2 सैंपल लेकर जांच की गई.
हल्दी में तांबें की मात्रा अधिक होने से सापुतारा के होटल कंसार पैलेस को नोटिस.
वलसाड :- वलसाड जिले में खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों से खाद्य सामग्री का परीक्षण करने के लिए अगस्त महीने के दौरान कुल 5 नमूने लिए गए थे. जिसमें वापी से 3 और वलसाड से 2 नमूने लिए गए थे. जबकि पिछले जुलाई में 34 नमूने लिए गए थे. जुलाई और अगस्त के महीनों में कुल 39 नमूनों का परीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम-2006 और विनियमन-2011 के नियमों के अनुसार कुल 7 नमूने सामान्य पाए गए. जबकि 1 नमूना विफल रहा क्योंकि यह खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम-200 के नियमों व विनियमों -2011 के अनुसार गुणवत्ता का नहीं था. जिससे सापुतारा के एक होटल के मैनेजर को अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएन परमार ने सापुतारा में रोज गार्डन के सामने होटल कंसार पैलेस का निरीक्षण किया और खुली हल्दी पाउडर के नमूने लिए. रिपोर्ट के मुताबिक हल्दी में कॉपर की मात्रा ज्यादा पाई गई. इसलिए आगे की कार्रवाई हिमांशु सुरेशभाई मोदी को नोटिस जारी कर की गई, जो होटल के मैनेजर कम फुल बिजनेस ऑपरेटर हैं.