-7.5 C
New York
Monday, Jan 20, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking News

वापी के नेशनल हाइवे 48 पर सलवाव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. 

वापी के नेशनल हाइवे 48 पर सलवाव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया.
वापी के वलीठा के पास हाइवे पर आमली तालुका पारडी निवासी अजय बी पटेल पारडी से वापी की तरफ अपनी मोपेड नंबर GJ-15-DM-9008 पर एक टीवी लेकर जा रहे थे. उस समय एक कंटेनर जिसका नंबर MH-46-AF- 2207 है, उसकी चपेट में आ जाने से कंटेनर का पीछे का पहिया अजय के शरीर के ऊपर से निकल गया. इस दर्दनाक हादसे से अजय के शरीर के कई टुकड़े हो गए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही वापी टाउन पुलिस स्टेशन के पीआई श्री सरवैया जी घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना स्थल पर कंटेनर को कब्जा कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. और वापी टाउन पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related posts

महापालिका द्वारा टैक्स में की गई 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी पूरी तरह से गैरकानूनी –एड रवि व्यास ने दिया जन आंदोलन की चेतावनी

starmedia news

जिला में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने का दिया गया आदेश

starmedia news

वापी जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में से 180 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद, आरोपी के पास से 18 लाख रूपया नगद भी बरामद

starmedia news

Leave a Comment