वापी के नेशनल हाइवे 48 पर सलवाव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया.
वापी के वलीठा के पास हाइवे पर आमली तालुका पारडी निवासी अजय बी पटेल पारडी से वापी की तरफ अपनी मोपेड नंबर GJ-15-DM-9008 पर एक टीवी लेकर जा रहे थे. उस समय एक कंटेनर जिसका नंबर MH-46-AF- 2207 है, उसकी चपेट में आ जाने से कंटेनर का पीछे का पहिया अजय के शरीर के ऊपर से निकल गया. इस दर्दनाक हादसे से अजय के शरीर के कई टुकड़े हो गए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही वापी टाउन पुलिस स्टेशन के पीआई श्री सरवैया जी घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना स्थल पर कंटेनर को कब्जा कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. और वापी टाउन पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.