मां विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम की तरफ से विद्यार्थियों को बांटी गई नोटबुक व यूनिफॉर्म.
वलसाड जिले के राबड़ा गांव में स्थित अलौकिक और अनुपम तथा चारों तरफ से वन आक्षादित सुंदर और रमणीय प्राकृतिक दृश्य के स्थल पर मां विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम का मंदिर सुशोभित है. इस धाम में माता विश्वम्भरी की दिव्य पाठशाला, गोवर्धन पर्वत, गीर गाय की आदर्श गौशाला, श्रीराम की पंचकुटीर है. इस तीर्थ धाम की संस्था मां विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर साल राबड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को नोटबुक और माध्यमिक विद्यालयों में यूनिफॉर्म और नोटबुक का निःशुल्क वितरण किया जाता है. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस ट्रस्ट के द्वारा पब्लिक सेकेंडरी स्कूलों के छात्रों को नोटबुक और यूनिफॉर्म वितरित किए गए.इस कार्यक्रम में इस ट्रस्ट के अधिकृत व्यक्ति श्री किरीटभाई डेडानिया, जीतूभाई ठक्कर, आशीषभाई रूपारेल, राबडा गांव की सरपंच श्रीमती किन्नरीबेन भद्रेश पटेल, पूर्व सरपंच श्री जसवंत पटेल, गांव के अग्रणियों में अमरभाई पटेल, शैलेशभाई पटेल आदि मौजूद थे. माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपकभाई ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.