वलसाड जिला में मतदार यादी में सुधार के लिए 11 सिंतबर तक 235433 फार्म भरे गए.
वलसाड. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 के साथ फोटो वाली मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन कार्यक्रम-2022 के अंतर्गत 12 अगस्त से शुरू हुआ. इसी के तहत 21 अगस्त 2022 (रविवार), 28 अगस्त 2022 (रविवार), 4 सितंबर 2022 (रविवार) और 11 सितंबर 2022 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है. इसी के अंतर्गत वलसाड जिला में समाविष्ट 5 विधानसभा बैठकों के कुल 1392 मतदान केंद्रों में 11 सितंबर के दिन बूथ लेवल आफीसरों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदारयादी में नाम दर्ज कराने के फार्म नं. 6, नाम में कमी के लिए फार्म संख्या 6-ख, नाम में सुधार के लिए फॉर्म संख्या 7 व आधार लिंक के लिए फॉर्म नंबर 8 भरे गए. वलसाड जिला में 11 सितंबर तक फॉर्म नंबर 6- कुल 27130, फॉर्म नंबर 6-ख-कुल 1,84,980, फॉर्म नंबर 7-कुल 7631 और फॉर्म नंबर 8-कुल 15692, कुल मिलाकर 235433 फार्म प्राप्त हुए. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व तमाम मतदार निबंधन अधिकारी तथा सहायक निबंधन अधिकारियों द्वारा जिला के कुल 324 विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया.