प्रख्यात वायलिन वादक वासुदेव शुक्ला का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान।
मुंबई। महानगर की सबसे प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के बोरीवली कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज भोजपुरी फिल्मों के प्रख्यात वायलिन वादक वासुदेव शुक्ला का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके सहयोगी हरिशंकर शुक्ला भी उपस्थित रहे। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, कार्याध्यक्ष आचार्य धर्मेंद्र मिश्र तथा उपाध्यक्ष मानिक चंद यादव ने संस्था की तरफ से उनका पारंपरिक सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेंद्र पांडे, भारत पांडे, भोला वर्मा ,बृजेश यादव तथा पूरव गांधी उपस्थित रहे। वासुदेव शुक्ला ने उपस्थित लोगों को कई गानों की धुन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मान के लिए उन्होंने समरस फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।