प्रख्यात कथावाचक राघवेंद्रचार्य की कथा में भक्तों की भारी भीड़.
जौनपुर। जौनपुर जिला के मीरगंज स्थित ग्राम उमरी में श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस कथा वक्ता श्री राघवेंद्रचार्य जी महाराज ने कहा कि मनुष्य भगवान का नाम चाहे जैसे जपेगा उसका लाभ करेगा। महाराज जी ने गुरुजी एवं अजामिन की कथा सुनाई कि मनुष्य चाहे जिस प्रकार से भी भगवान की कथा सुनेगा या जप करेगा उसे किसी ना किसी प्रकार से लाभ जरूर मिलेगा। कथा के तीसरे दिन क्षेत्र के भारी संख्या में भक्तों ने कथा का आनंद लिया। कथा आयोजक सूर्यदेव पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्रवासी भक्तगण आकर कथा रसास्वाद ले रहे है। कथा के मुख्य यजमान सुरेश पाण्डेय एवं श्रीमती ज्ञान देवी पाण्डेय के साथ साथ समाज सेवक गिरजाशंकर तिवारी, धर्मदेव पाण्डेय,अधिवक्ता नरेंद्र पाण्डेय,अधिवक्ता आनंद पाण्डेय,राजीव पाण्डेय,सर्वेश पाण्डेय,श्रीकांत पाण्डेय,नागेंद्र पाण्डेय,आशीष पाण्डेय,नवीन पाण्डेय,एवं समस्त ग्रामवासी कार्यरत हैं।