-7.5 C
New York
Monday, Jan 20, 2025
Star Media News
Breaking News
International News

जोगलेकरवाड़ी बीएमसी स्कूल में संपन्न हुआ हिंदी दिवस समारोह। 

जोगलेकरवाड़ी बीएमसी स्कूल में संपन्न हुआ हिंदी दिवस समारोह।

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग अंतर्गत जोगलेकरवाड़ी मनपा शाला संकुल सभागृह में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. आय. डबलू.एस. कॉलेज वडाला मुंबई के हिंदी विभागाध्यक्ष राज्य पुरस्कृत डॉ दयानंद तिवारी ने किया। सर्वप्रथम मुख्य शिक्षिका श्रीमती जसवंत कौर पड्डा, श्रीमती मोहिनी कावले एवं श्रीमती लीलावती सिंह के कुशल नियोजन में व्यास पीठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन किया गया। सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत स्वर सम्राज्ञी शिक्षिका श्रीमती पद्मजा पुंडे,संगीत शिक्षक महेश बागुल तथा शालेय विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत ही स्वर -लय के साथ प्रस्तुत किया गया। अतिथि परिचय तथा स्वागत की भूमिका शिक्षक सेना के उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र प्रताप राय तथा प्रस्ताविकी साहित्यकार राम अवतार यादव ने प्रस्तुत किया।

विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली तीसरे क्रमांक की भाषा तथा भारत देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली राजभाषा एवं राष्ट्रभाषा की पहचान के लिए सतत प्रयासरत हिंदी भाषा के सर्वत्र प्रसार, प्रचार अभिव्यक्ति हेतु प्रमुख अतिथि रुइया कालेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र सम्माननीय अतिथि निसार खान मनपा अधीक्षक(शहर), प्रशासकीय अधिकारी किसन पावड़े,राष्ट्रपति सम्मानित पूर्व विभाग निरीक्षिका श्रीमती प्रीती पाटिल, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित पूर्णिमा पांडेय, राज्य पुरस्कृत शिक्षक अरविंद तिवारी, माताचरण मिश्र, वकील पांडेय, परीक्षक की भूमिका मुख्य शिक्षक पंचदेव मौर्य, जितेंद्र प्रतापसिंह, महापौर पुरस्कृत शिक्षिका डॉ/श्रीमती पूनम शिंदे सहित महापौर पुरस्कृत मुख्य शिक्षिका श्रीमती लीलावती सिंह, ऊषा पथनवार , विद्वान मुख्य शिक्षक विनोद कुमार मिश्र,जसपाल कौर ,प्रितपाल कौर, स्नेहा शिंदे, सुशीला गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह,ओमप्रकाश मिश्र, सुनील कुमार पांडेय ,अरविंद सिंह, शिव कुमार सिंह, सत्यदेव यादव, अजयकुमार पाल, प्रिंस कुमार रंगारी, पंकज शेलके, स्नेहल पाटिल ,रेखा गांगुरडे, दामोदर बेडेकर,अजय धांडे,पूर्व शिक्षक विनोद द्विवेदी, आद्याप्रसाद सिंह, लल्लन यादव ,नागेंद्र यादव सहित सर्वभाषिक मुख्याध्यापकों/शिक्षकों तथा शिक्षा एवं समाज से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने अपने प्रभावपूर्ण मंतव्य, वक्तृत्व/काव्य पाठ प्रस्तुत किए।विभाग के सर्वभाषिक २२शिक्षकों तथा १०विद्यार्थियों ने भी हिंदी दिवस ,तथा हिंदी के प्रमुख राष्ट्रीय कवियों /साहित्यकारों पर अपने प्रभावपूर्ण वक्तृत्व/काव्यपाठ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। सहभागी सभी स्पर्धक मुख्याध्यापकों/ शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदानकर गौरवान्वित किया गया ।शिक्षकों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय क्रमांक क्रमश: महापौर पुरस्कृत गुणवंत शिक्षक हवलदार सिंह,पवन कुमार शुक्ला,श्रीकृष्ण केन्द्रे ने प्राप्त किया।विद्यार्थियों में प्रथम क्रमांक कोरबा मिठागर हिंदी शाला क्रमांक -१ की विद्यार्थी कु अनुराधा शुक्ला , द्वितीय क्रमांक जोगलेकर वाड़ी हिंदी शाला की महक यादव तथा तृतीय क्रमांक नाडकर्णी पार्क हिंदी शाला क्रमांक-१की विद्यार्थी रिद्धिमा पांडेय ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन फ/उत्तर विभाग सर्व मुख्याध्यापक/इंचार्ज शिक्षक सहित शिक्षक आलोक सिंह , अनिल कुरील, नवीन कारेमोर , सुधीर कोचे एवं शाला व्यवस्थापन के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सुनियोजित संचालन कविहृदय तथा विद्वान शिक्षक विनयकुमार दुबे तथा पवन कुमार शुक्ल ने किया जबकि उपस्थित सभी अतिथियों /आयोजकों के प्रति आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के कुशल संयोजक विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड ने संपन्न किया। कार्यक्रम प्रेरणादाई तथा संदेश का सूचक रहा।

Related posts

डॉ मंजू लोढ़ा ने दी ब्रिटेन की महारानी को श्रद्धांजलि, लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा 7 विभूतियों को दिया गया अवार्ड। 

cradmin

Actress Prachi Desai Walk For Designer Gagan Kumar At Dubai

cradmin

The Diva of Divorce versus Steel Magnolia: Secret Millionaire star and Indian billionaire’s son hire top barristers to battle each other in £100m divorce fight

cradmin

Leave a Comment