श्री एल.आर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ ने मनाया हिंदी दिवस।
भायंदर। मीरा रोड स्थित श्री एल.आर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ में कल धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नवभारत टाइम्स के पत्रकार अमित तिवारी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कॉलेज की प्रिंसिपल के मार्गदर्शन ने प्रोफेसर अमिता दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया। अमित तिवारी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के विकास के इतिहास और उसके राष्ट्र की राजभाषा बनने तक के सफर को बताया। उन्होंने कहा कि कानून के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को कानूनी और तकनीकी रूप से सही होना चाहिये। इस दौरान प्रिंसिपल स्वेता चतुर्वेदी ने हिंदी के महत्व और उसको लेकर समाज मे पनपी धारणाओं पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर अमिता दुबे, स्वेता तिवारी, राहुल राय, करिश्मा पांडेय ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजन में ऑफिस इंचार्ज प्रवीण पांडेय की प्रमुख भूमिका रही।