हिंदी के विकास से होगा राष्ट्र का उत्थान –शिवकुमार यादव
मुंबई। राष्ट्र के उत्थान और मजबूती के लिए हिंदी का विकास अत्यावश्यक है। हिंदी ही वह भाषा है, जो समूचे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है। बोरीवली पूर्व के सेंट जेवियर हाई स्कूल में आयोजित हिंदी दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता शिवकुमार यादव ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया तथा सभी कक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार उपेंद्र पंडित तथा कॉमेडियन प्रशांत सिंह उपस्थित रहे।