18.9 C
New York
Friday, Jun 9, 2023
Star Media News
Breaking News
National News

हिंदी दिवस पर बेस्टी एजुकेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न। 

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल,दोहा कतर के मुंबई इकाई अध्यक्ष कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के आयोजन में संस्था के संस्थापक डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू के संयोजन एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैयद के मार्गदर्शन में हिंदी दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कवि सम्मेलन दो सत्र में रखा गया जिसकी अध्यक्षता जौनपुर के शायर असीम मछलीशहरी एवं अनिल कुमार वर्मा कौशल लखनऊ ने की‌।मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानपुर से सर्वेश कांत वर्मा, राजबहादुर राना,हरिद्वार से विजयलक्ष्मी एवं हरवेंद्र सरल फर्रुखाबादी उपस्थित थे।मंच का संचालन विनय शर्मा दीप ने किया उपस्थित साहित्यकारों में मुंबई से एडवोकेट अनिल शर्मा,डॉक्टर प्रभा शर्मा सागर,बिलासपुर से रामरतन श्रीवास राधे राधे,लाल बहादुर यादव कमल,मध्य प्रदेश से कविता नेमा काव्या, दिल्ली से देवेश दीक्षित,अनिल कुमार वर्मा मधुर,अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम,ईश्वर लाल मौर्य अबोध,अश्विनी कुमार यादव,बिट्टू जैन सना, एडवोकेट चैतन्य कुमारी,रमाशंकर यदुवंशी एवं सत्यभामा सिंह आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी और अंत में संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया।

Related posts

PM Narendra Modi and Chief Minister Devendra Fadnavis Maharastrala State Will Be No 1

cradmin

एविएशन सेक्टर में टाटा ग्रुप का नया दांव, एयर इंडिया की छवि बदलने की कोशिश में टाटा ग्रुप। 

cradmin

1000 पाठकों की क्षमता वाला डिजिटल लैंडमार्क बनेगा वलसाड का गांधी पुस्तकालय

starmedia news

Leave a Comment