राहुल नॉलेज सिटी में मुफ्त टेबलेट वितरण समारोह संपन्न.
भायंदर/ चंदौली। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जा रहा टेबलेट विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक सिद्ध हो रहा है। आज 16 सितंबर को उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद स्थित महुअर कला गांव में एजुकेशनल हब के रूप में विकसित हो रहे राहुल नॉलेज सिटी में स्थित पंडित रामअधार जे तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के 49 विद्यार्थियों को प्रथम चरण में मुफ्त टेबलेट का वितरण किया गया। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा कॉलेज के संस्थापक पंडित लल्लन आर तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सकलडीहा के सीओ राजेश कुमार राय ने विद्यार्थियों से विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि बलुआ थाना के एसएचओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हर विद्यार्थी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दिशा में अच्छे काम करना चाहिए। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ शशि भूषण तिवारी ने कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए राहुल नॉलेज सिटी की आगामी योजनाओं की जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक आनंद आर तिवारी ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश चंद्र पांडे ने किया।अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल परमात्मा वर्मा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।