11.8 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking News

वापी के जीआईडीसी थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स में लगी आग को दमकलकर्मियों ने काबू पाया.

वापी के जीआईडीसी थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स में लगी आग को दमकलकर्मियों ने काबू पाया.
वापी. वलसाड जिला के वापी जीआईडीसी में थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में शुक्रवार सुबह किसी कारणवश भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद लगातार दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
वापी जीआईडीसी के थर्ड फेज में कार्यरत सुप्रीत ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज की सुप्रीत केमिकल्स कंपनी में शुक्रवार को सुबह 8 बजे के पहले अचानक आग की लपटें दिखने के बाद कामगारों में अफरा-तफरी मच गई. आग विकराल रूप धारण करे उसके पहले ही दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया.
आग की सूचना मिलते ही वापी नोटिफाइड और वापी नगरपालिका की दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और पानी का फव्वारा मारकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए. लगातार दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस आग की घटना के बाद पुलिस ने सावधानी के रूप में आसपास के क्षेत्रों में बैरीकेटिंग कर दिया था. परंतु आग में कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली.

Related posts

बांद्रा पटना सुपरफास्ट व उधना दानापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने की मांग तेज,

starmedia news

सार्वजनिक ट्रस्ट संपत्ति की बिक्री और पट्टे की कार्यवाही अब से ऑनलाइन ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी:– प्रवक्ता मंत्री श्री कनुभाई देसाई

starmedia news

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर रोड डिवाइडर के साथ मर्सिडीज कार के टकराने से टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का निधन. 

cradmin

Leave a Comment