21.8 C
New York
Friday, Sep 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking News

वापी के जीआईडीसी थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स में लगी आग को दमकलकर्मियों ने काबू पाया.

वापी के जीआईडीसी थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स में लगी आग को दमकलकर्मियों ने काबू पाया.
वापी. वलसाड जिला के वापी जीआईडीसी में थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में शुक्रवार सुबह किसी कारणवश भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद लगातार दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
वापी जीआईडीसी के थर्ड फेज में कार्यरत सुप्रीत ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज की सुप्रीत केमिकल्स कंपनी में शुक्रवार को सुबह 8 बजे के पहले अचानक आग की लपटें दिखने के बाद कामगारों में अफरा-तफरी मच गई. आग विकराल रूप धारण करे उसके पहले ही दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया.
आग की सूचना मिलते ही वापी नोटिफाइड और वापी नगरपालिका की दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और पानी का फव्वारा मारकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए. लगातार दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस आग की घटना के बाद पुलिस ने सावधानी के रूप में आसपास के क्षेत्रों में बैरीकेटिंग कर दिया था. परंतु आग में कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली.

Related posts

मुंबई में जल्द लागू होगी हॉकर्स पॉलिसी : शेलार

starmedia news

मड़ियाहूं पुलिस का अजब कारनामा, चोरी के आरोपी को बनाया गांजा तस्कर

starmedia news

Producer Ravi Singh – Arjun Singh – Brijesh Kumar – Rakesh Yadav – Manoj Kumar Announces Their New Film Last Deal In Mumbai

cradmin

Leave a Comment