7.9 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
National News

विभिन्न तरीकों से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस। 

विभिन्न तरीकों से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस।
वापी। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में वापी में विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के तहत आज वापी हरिया रोटरी अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वापी भाजपा अध्यक्ष सतीशभाई देसाई, वापी नोटिफाइड के अध्यक्ष हेमंतभाई पटेल, वसंतभाई परमार, मुकेशभाई भट्ट, मेहुलभाई पटेल, वापी भाजपा के सभी पदाधिकारी, नगरसेवक और कार्यकर्ता मित्र इन सभी गतिविधियों में बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शहरों में कई तरह के सेवाभावी और समर्पण भावी कार्यक्रमों का भव्य आयोजन।
दांडी तटीय सफाई अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आज अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस मनाया गया।  जिसमें राष्ट्रीय संघ सेवक  नीलेशभाई, चेतनभाई पटेल, वलसाड जिला बख्शी पंच मोर्चा के महासचिव श्री आनंदभाई पटेल, बख्शी पंच मोर्चा के कल्पेशभाई पटेल,  भावेशभाई पटेल, नीलेशभाई टंडेल, वलसाड तालुका जनरल सचिव अमृतभाई टंडेल, तालुका युवा मोर्चा के अध्यक्ष मित पटेल और क्षेत्र के  युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे और उन्होंने अभियान को सफल बनाया।
 सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है.
  इसी मंत्र को चरितार्थ करते हुए वलसाड के ओबीसी सेल ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन पर कई तरह के सामाजिक कार्यों द्वारा असहाय लोगों के बीच सेवा करते हुए मनाया गया।
 विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता  प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्मदिन उपलक्ष में वापी अधिसूचित ओबीसी मोर्चा की ओर से मरीजों को फल और बच्चों को बिस्किट बांट कर मनाया गया। वापी के चनोद स्थित शेलबी अस्पताल में वापी ओबीसी वलसाड जिला महामंत्री  चेतन भाई प्रजापति, वापी अधिसूचित ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बिमल चौहान ,महामंत्री रमेशभाई परमार , उपाध्यक्ष पुनीतभाई पांचाल कोषाध्यक्ष ,नितिन भाई , मंत्री मनु भाई अहीर , दीपक भाई, डॉ. पृथ्वीराज , डॉ. सौरभ भाई डा राजेंद्र भाई व ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 बीजेपी वलसाड द्वारा गरीबों में बांटा गया खाद्यान्न
गंभीर कोरोना काल में देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जयंती के अवसर पर वापी में जरूरतमंदों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री शिल्पेशभाई देसाई एवं श्री महेंद्रभाई चौधरी, वापी भाजपा अध्यक्ष श्री सतीशभाई देसाई, वापी अधिसूचित अध्यक्ष श्री हेमंतभाई पटेल, वापी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कश्मीराबेन शाह, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर वापी में रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया , जिसमें विशेष रूप से राज्य के कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति रही । मंत्री जी की उपस्थिति ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री  शिल्पेशभाई देसाई ,महेंद्रभाई चौधरी, वापी भाजपा अध्यक्ष  सतीशभाई देसाई, वापी अधिसूचित अध्यक्ष  हेमंतभाई पटेल, वापी नगर पालिका अध्यक्ष कश्मीराबेन शाह, अन्य पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
 सूरत की महापौर द्वारा जन्मदिन पर स्वच्छता को लेकर जनमानस में  संदेश ।
सूरत डुमास बीच पर शनिवार को सी-साइड के लिए महापौर सुश्री हेमाली बेन भोगावाला  ने समाजसेवी संगठनों  के साथ हाथ मिला कर समुद्री तट की सफाई में हिस्सा लेकर  लोगों को स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित स्वच्छता अभियान में सफल भूमिका निभाने जागरूक किया , ताकि जनमानस में सूरत को कचरा मुक्त बनाने का सपना साकार हो सके।   साथ ही  “स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर” की पहल का समर्थन किया ।

Related posts

अमेरिका के लोग नियमित रूप से खाते हैं गुजरात में तैयार की गई औषधीय पाक इसबगोल

starmedia news

वापी में वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में बैंक ऑफ इंडिया का 117वां स्थापना दिवस मनाया गया. 

cradmin

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से विरोधी पस्त और खेमों में मची खलबली। 

cradmin

Leave a Comment