18.9 C
New York
Friday, Jun 9, 2023
Star Media News
Breaking News
News

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चांदीवली में रक्तदान शिविर। 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चांदीवली में रक्तदान शिविर।

मुंबई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चांदीवली विधानसभा में पिंपलेश्वर हनुमान जी के मंदिर के सामने मिलिंद नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई उपाध्यक्ष शिवम सिंह ने बताया कि रक्तदान श्रेष्ठदान है। इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सांसद पूनम महाजन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव तथा मुंबई प्रभारी गौरव गौतम, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में उत्तर मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष तथा नगरसेवक सुसान गोपाल सावंत चांदीवली विधानसभा अध्यक्ष नगरसेवक प्रकाश देवजी मोरे, वार्ड अध्यक्ष राजू राय, अनिल शुक्ला, भूराराम कुंभार, राजेश शुक्ला, राकेश यादव ,सुरजन सिंह, सुमेर राजपुरोहित, विनोद करकेरा, नीतू त्रिपाठी, प्रवेश यादव, सुनील सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। इकट्ठा किए गए रक्त को संत निरंकारी ब्लड बैंक विले पार्ले को दिया गया।

Related posts

ज्ञानोदय विद्या मंदिर के शिक्षक श्यामदेव यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान

starmedia news

एमसीपी का मालाड मरीना एनक्लेव में भव्य रक्तदान शिविर व फ्री हेल्थ चेक अप का आयोजन

cradmin

सुंदरम सेंट्रल स्कूल का साइक्लोथन सम्पन्न

starmedia news

Leave a Comment