Star Media News
Breaking News
Events

प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के जन्मदिवस पर स्वामी विवेकानंद गुजरात राज्य बोर्ड द्वारा विल्सन हिल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के जन्मदिवस पर स्वामी विवेकानंद गुजरात राज्य बोर्ड द्वारा विल्सन हिल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
350 से अधिक युवाओं ने आईएनएस विक्रांत, वंदे भारत ट्रेन, राम मंदिर, अनुच्छेद 370 सहित विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।
 वलसाड। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर गृह मंत्री हर्षभाई संघवी के नेतृत्व में तथा राज्य युवा बोर्ड के संयोजक कौशलभाई दवे एवं जोन के संयोजक हर्षितभाई देसाई के मार्गदर्शन के अंतर्गत वलसाड जिला के तमाम तालुकाओं के गांव तथा नगरपालिका क्षेत्र के 350 से अधिक युवाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें वलसाड जिला का मुख्य कार्यक्रम धरमपुर तालुका के विल्सन हिल में आयोजित किया गया। जहां विश्व नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा कोरोना टीकाकरण थीम पर रंगोली की गई, जिसे विल्सन हिल आने वाले पर्यटकों ने भी देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वलसाड जिला के तालुका, नगर पालिका वार्डों में विभिन्न विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें रंगोली के मुख्य विषय आईएनएस विक्रांत, वंदे भारत ट्रेन, राम मंदिर, अनुच्छेद 370, सीएए, स्वच्छता अभियान, उज्ज्वला योजना, मोदी वर्ल्ड लीडर, कोरोना वैक्सीन, सर्जिकल स्ट्राइक आदि विषय थे। वहीं गुजरात राज्य युवा बोर्ड के वलसाड जिला संयोजक किरणभाई भोया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विभिन्न तालुकाओ और नगर पालिकाओं के संयोजकों ने कई गांवों और नगरपालिका क्षेत्रों की यात्रा की और रंगोली प्रतियोगिता को सफल बनाया।

Related posts

नवसारी के 14 युवाओं ने मातृभूमि की ऋणस्वीकार के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

starmedia news

महाराष्ट्र दिवस पर सम्मान महाराष्ट्र का 2023 का भव्य आयोजन, अनिल गलगली समेत कई दिग्गज होंगे सम्मानित

starmedia news

पर्यावरण दिवस के अवसर पर वलसाड रेसर्स द्वारा आयोजित बीच रन में लोग दरिया किनारे पर दौड़े

starmedia news

Leave a Comment