बीएल संतोष से मिलकर धीरज सिंह ने दी प्रधानमंत्री को शुभकामना।
जौनपुर / दिल्ली – अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता धीरज सिह ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नयी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय मे बधाई दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी को लम्बे समय तक स्वस्थ रहने की शुभकामना व्यक्त की। उन्होने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि मोदी जी जैसा प्रधान सेवक देश को मिला है जो सर्व समाज के हित की बात करते हैं। खासकर युवावर्ग को डिजिटल इंडिया के माध्यम से देश – विदेश में रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सभी समाज के हितों की बात करते हैं। देशवासियों से उनको जो अपेक्षाएं थी, उन सारी अपेक्षाओं को वह पूरा कर रहे हैं। धीरज सिंह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ गुजरात की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। संस्था के माध्यम से वह लगातार जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं। वे जौनपुर में एक बड़ी गौशाला का निर्माण करने की दिशा में सक्रिय हैं।