16.9 C
New York
Thursday, Jun 8, 2023
Star Media News
Breaking News
News

डॉ. रत्ना चौधरी को हिंदी सेवी सम्मान से किया गया सम्मानित। 

डॉ. रत्ना चौधरी को हिंदी सेवी सम्मान से किया गया सम्मानित।

पुणे। सामाजिक – सांस्कृतिक कार्यकर्ता तथा शिक्षाविद डॉ रत्ना चौधरी -नगरे को हाल ही मे पुणे में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी सेवी सन्मान से सन्मानित किया गया। यह पुरस्कार डॉ रत्ना को नेहरू युवा केंद्र पुणे, युवा कार्य एवमं खेल मंत्रालय भारत सरकार, पुना कॉलेज के आर क्यू ए सी तथा हिंदी विभाग, पृथा फाउंडेशन के संयुक्त संयुक्त तत्त्वाधान में दिया गया. हिंदी सलाहगार समिती भारत सरकार के सदस्य विरेंद्र कुमार यादव के कर कमलो द्वारा, विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्था प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष डॉ शहाबुद्दीन शेख की अध्यक्षता में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर बालभारती पुणे की विद्या शाखा समन्वयक डॉ अलका पोतदार,सब लेफ्टनंट डॉ शाकीर शेख, नेहरू युवा केंद्र के सह संचालक यशवंत मानखेडकर,पुना कॉलेज के प्राचार्य डॉ अफताब अनवर शेख, उपप्राचार्य डॉ मोईनुद्दीन खान, डॉ इम्तियाज आगा बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे। डॉ रत्ना चौधरी पुलगाव के आर के कनिष्ठ महाविद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। विविध सरकारी समितियों पर वे सलाहकार, सदस्य तथा समुपदेशक के रुप में मनोनित है। वे किरण बहुउद्देशीय सेवा संस्था की अध्यक्ष है। उनकी तीन पुस्तके भी प्रकाशित है।वे राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की कार्यकर्ता के रुप में सक्रिय है। पूर्व में भी उनको कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। हिंदी दिवस पर डॉ रेणू सिंह, डॉ प्रेरणा उबाले, डॉ निर्मला राजपूत,सुश्री मिनाक्षी भालेराव,भावना गुप्ता ने अपना व्यक्तव्य रखा। डॉ रत्ना चौधरी ने अपने पुरस्कार से संबंधित अपनी भावनांए व्यक्त की., डॉ किरण धांडे, एस सी ई आर टी पुणे ,अरुण खिल्लारी कामगार अधिकारी महाराष्ट्र राज्य पुणे , सुरेन्द्र पोतदार,प्रा किरण नगरे,प्रा रमझान इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ शाकीर शेख, एवं आभार प्रदर्शन डॉ बाबा शेख ने किया।

Related posts

समाज के सभी वर्गों को मिलेगा उत्तर भारतीय संघ की सुविधाओं का लाभ –संजय सिंह,All sections of the society will get the benefit of the facilities of the North Indian Union – Sanjay Singh

starmedia news

भगवान राम और सीता का अद्भुत प्रेम प्रसंग सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर,

starmedia news

चांदिवली में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

starmedia news

Leave a Comment