8.5 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
News

जौनपुर के स्वतंत्रता सेनानी रामदुलार यादव की मनाई गई जयंती। 

जौनपुर के स्वतंत्रता सेनानी रामदुलार यादव की मनाई गई ज जयंती।


  • जौनपुर । लोना पुरवा , गोमतीनगर स्थित लखनऊ के प्रसिद्ध आर.बी. एम.इण्टर कालेज की प्रबंधक श्रीमती सावित्री यादव जो कि जौनपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्मृति शेष रामदुलार यादव की सुपुत्री हैं। उनके कुशल नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी की यादगार जयंती मनाई गई । गौरतलब हो कि जौनपुर शहर के करीब स्थित कुंवरदा ग्राम सभा के सृजनहार भी स्मृति शेष रामदुलार यादव ही हैं। वे जनसेवा की वृत्ति के कारण इस ग्राम सभा के सबसे अधिक बार ग्राम प्रधान रहें। उनके पद चिन्हों पर उनके पौत्र बीरेंद्र यादव विगत दो दशक से चल रहे हैं।श्री बीरेंद्र यादव की पत्नी भी इसी ग्राम सभा की ग्राम प्रधान रहीं हैं।वैसे समाजवादी पार्टी के जौनपुर जिले के आधार स्तंभ बीरेंद्र यादव का काम इस क्षेत्र में बोलता है। चौबीसों घंटे उनका दरवाजा हर जरूरतमंद की सहायता हेतु खुला रहता है। शायद यही वजह है कि जनता उन्हें निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनना चाहती है।शायद यही वजह है कि सपा से विधायक और सांसद बनने वाला हर शख्स लोकप्रिय लोकनेता बीरेंद्र यादव के प्रति कृतज्ञ रहता है।

Related posts

भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रोतागण,

cradmin

भक्तों की रक्षा के लिए भगवान लेते हैं अवतार– धनंजयाचार्य

starmedia news

लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में 60 दिनों तक चला वृक्षारोपण अभियान संपन्न। 40 जिलों में लगाए गए 16005 वृक्ष। 

cradmin

Leave a Comment