प्रधानमंत्री को समर्पित महिला काव्य मंच की राज्य स्तरीय काव्य गोष्ठी संपन्न।
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित महिला काव्य मंच की महाराष्ट्र राज्य स्तरीय डिजिटल काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।संस्थापक नरेश नाज़ के सानिध्य में इस आयोजन के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ,अध्यक्ष अलका अग्रवाल सिग्तिया ( अध्यक्ष, मकाम ,महाराष्ट्र) तथा विशिष्ट अतिथि मंजू लोढ़ा ( संरक्षक ,मकाम ,मुंबई) थीं । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन मकाम की महाराष्ट्र उपाध्यक्ष रीमा दीवान चड्ढा ने किया । श्री लोढ़ा ने महिला काव्य मंच की सदस्याओं को आँगनबाड़ी से जुड़कर महिलाओं के हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया और इस आयोजन के लिए बधाई दी । नरेश नाज़ ने महाराष्ट्र राज्य की सभी शाखाओं की उपस्थिति को अभूतपूर्व उपलब्धि कहा और एक मुक्तक पेश किया ।अलका अग्रवाल सिग्तिया ने सभी को मिल-जुलकर इस तरह के और आयोजन करने के लिए प्रेरित किया ।विशिष्ट अतिथि मंजू लोढ़ा ने मोदी के कार्यों को रेखांकित करती हुई रचना प्रस्तुत की। इस आयोजन में महिला काव्य मंच की डाॅ शैलेष श्रीवास्तव दूरदर्शन मुंबई की पूर्व अधिकारी एवं अध्यक्ष, सबर्बन मुंबई, सुनीता मण्डेलिया अध्यक्ष दक्षिण मुंबई, अन्नपूर्णा गुप्ता अध्यक्ष सेंट्रल मुंबई, सुनीता माहेश्वरी अध्यक्ष, नासिक ,मनवीन कौर पाहवा अध्यक्ष, औरंगाबाद तथा शगुफ्ता यास्मीन काज़ी अध्यक्ष, नागपुर की गरिमामय उपस्थिति रही। स्वाति सुमेश पैंतिया ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पूरे महाराष्ट्र राज्य से 35 कवयित्रियों ने अपनी कविताओं से साढ़े तीन घंटे तक निर्बाध इस आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया । मोदी जी के जन्मदिवस की शुभकामना के बाद कवयित्रियों ने हिंदी भाषा ,देशप्रेम एवं अन्य विविध विषयों पर अपनी रचनाएं सुनायीं। मुंबई से अलका अग्रवाल सिग्तिया , मंजू लोढ़ा , डाॅ शैलेश श्रीवास्तव, सुनीता मण्डेलिया , अन्नपूर्णा गुप्ता , मृदुला मिश्रा ,डाॅ ज्योति गजभिये तथा सत्यवती मौर्य ने अपनी रचनाओं से पटल को समृद्ध किया । डाॅ शैलेश श्रीवास्तव के मधुर स्वर से सभी मंत्रमुग्ध हो गये।
औरगांबाद से मनवीन कौर पाहवा ,नासिक से सुनीता माहेश्वरी ,ठाणे से कवयित्री शर्मिला चौहान तथा पुणे से सुरभि सिंह ने अपनी ओजभरी रचनाओं से समां बांध दिया।नागपुर से वरिष्ठ कवयित्री डाॅ . कृष्णा श्रीवास्तव ,डाॅ शीला भार्गव ,प्रभा मेहता ,सरोज व्यास ,सुधा राठौर ,रीमा दीवान चड्ढा, शगुफ्ता यास्मीन काज़ी
मधु पटौदिया ,शीला तापड़िया ,मीरा जोगलेकर ,डाॅ आरती सिंह ‘ एकता,सुषमा अग्रवाल ‘ ,रूबी दास ‘अरु’ ,माया शर्मा ‘नटखटी’ ,सरोज गर्ग ,मेघा ठाकुर ,स्वाति सुमेश पैंतिया तथा ऋतु आसई ने अपनी कविताओं से पटल को विविध रंगों से भर दिया।नागपुर की कवयित्री अपराजिता राजोरिया ने मलेशिया से अपने सुर मिलाये । श्रोताओं में उपस्थित कवयित्रियाँ भी इस आयोजन में बहुत उत्साह से सम्मिलित हुईं और अपनी रचनाएं सुनाई ।इनमें प्रमुख नाम है डाॅ कनकलता तिवारी ,नंदिता माझी ,कामिनी अग्रवाल और चंदा देवपुरा ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया । कविता कौशिक ,रेशम मदान ,खुशबू मेहता तथा अन्य कवयित्रियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता को चार चाँद लगा दिये । नागपुर मकाम अध्यक्ष शगुफ्ता यास्मीन काज़ी ने आभार प्रकट किया ।
राज्य स्तर पर महिला काव्य मंच की यह प्रथम डिजिटल गोष्ठी पूर्ण सफल रही ।