सहायक पुलिस अधीक्षक (ए एस पी) श्री श्रीपाल जी शेषमा का हुआ प्रमोशन।
वापी। सहायक पुलिस अधीक्षक (ए एस पी) श्री श्रीपाल जी शेषमा का प्रमोशन होने के साथ उनकी बदली मदना बनासकांठा में हुई है । उनके प्रमोशन के इस खास अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र भाई पायक,वापी सह मंत्री नितिन मामा वापी सह सयोजक आकाश गुर्जर और उनकी टीम ने शाल और पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।