वापी । श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज, सलवाव की छात्राओं ने इंटर कॉलेज टेबल टेनिस महिला टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वासद में 21/09/2022 को गुजरात टेक्नोलॉजी युनिवर्सिटी द्वारा इंटर कॉलेज टेबल टेनिस महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रीमती भावनाबेन नानुभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज की छात्राओं की टीम ने रनर्सअप होकर रजत पदक(सिल्वर पदक) प्राप्त किया। जिसमें रजत पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं में पलक अशोकभाई टेलर, मानसीकुमारी नटूभाई रोहित, जेसिका राणा और त्विषा महेंद्रभाई बहलीवाला ने रजत पदक प्राप्त कर महाविद्यालय और संस्थान के नाम को गौरवान्वित किया, जो गर्व की बात है। इन सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के भौतिक प्रशिक्षक श्री प्रियंक पटेल द्वारा खेलकूद का प्रशिक्षण दिया गया था तथा विद्यार्थियों की टीम का नेतृत्व महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक शिवानी जितेन्द्र गांधी ने किया। इस प्रतियोगिता का संपूर्ण मार्गदर्शन गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ आकाश गोहिल सर द्वारा दिया गया। छात्राओं की इस सफलता के लिए श्री स्वामीनारायण संस्थान के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, प्रबंध न्यासी परम पूज्य पुराण स्वामी कपिलजीवनदासजी, पूज्य राम स्वामीजी, संस्थान के न्यासी श्री. बाबूभाई सोडवड़िया और अन्य ट्रस्टीश्री, कैंपस अकादमिक निदेशक डॉ. शैलेष वी. लुहार, कैंपस एडमिन डायरेक्टर श्री. हितेन बी. उपाध्याय, आचार्यश्री डॉ. सचिन बी. नारखेड़े और समस्त स्टाफ ने सभी को बधाई दी।