17.9 C
New York
Saturday, Sep 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking News

एड रामकृपाल उपाध्याय के इकलौते पुत्र राजेश उपाध्याय के निधन पर शोक की लहर। 

एड रामकृपाल उपाध्याय के इकलौते पुत्र राजेश उपाध्याय के निधन पर शोक की लहर।

मुंबई। बोरीवली के पश्चात समाजसेवी रहे स्वर्गीय पं.रामजस उपाध्याय के पौत्र और समाजसेवी, हिंदी भाषी संघ और आदर्श रामलीला समिति बोरीवली के अध्यक्ष एड रामकृपाल उपाध्याय के एकलौते, युवा प्रिय सुपुत्र राजेश उपाध्याय के निधन का समाचार मिलते ही महाराष्ट्र में रह रहे उनके शुभचिंतको में शोक की लहर सी जैसे दौड़ गयी उनके निधन पर डॉ राधेश्याम तिवारी ने कहा कि उपाध्याय परिवार से मेरे पारिवारिक और आत्मिय संबंध रहा है। इसलिये मेरे लिए यह पारिवारिक क्षति है। मैं अपनी ओर से, परिवार की ओर से, इष्ट मित्रों और शुभेच्छुओं की ओर भावपूर्ण, अश्रुपूर्ण, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह पुण्य स्व. आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार जनों को इस असहनीय वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें उनके निधन पर भारतीय सद विचारमंच के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम तिवारी राघवेंद्र सेवा मंच के प्रमुख सुरेन्द्र कुमार मिश्र खबरे पूर्वांचल के सम्पादक रविन्द्र दुबे वरिष्ठ पत्रकार अभय मिश्र सवेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र शिवसेना नेता गुलाब दुबे, धर्मेंद्र कुमार दुबे, एस पी उपाध्याय, हिंदुस्तान प्रहरी के सम्पादक घनश्याम तिवारी, नागेंद्र मिश्रा, बाबा राय आदि समाज के लोगों ने गहरा दुख ब्यक्त किया।

Related posts

श्री एल जी हरिया मल्टीपर्पज स्कूल की छात्रा ने प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान

starmedia news

उत्तर भारतीय प्रीमियर लीग सीज़न 2 का हुआ समापन

starmedia news

 पीएमजीएसवाई योजना गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित हुई

starmedia news

Leave a Comment