जायंट्स ग्रुप आफ वलसाड द्वारा छात्रों को शैक्षिक किट वितरित किया गया ।
दादरानगर हवेली के दूधनी से सटे शींग डूंगरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में वलसाड के जायंट्स ग्रुप ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट बांटी। इस मौके पर जायंट्स प्रमुख डॉ. आशा गोहिल, जायंट्स दक्षेश ओझा और उषा ओझा मौजूद थीं। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम शिक्षक राधाबेन पटेल, महेशभाई व दुधनी के नितिन मोहनकर, कल्पेश नाकरे, मनेश पटारा व शिंग डूंगरी के राजेश के सहयोग से हुआ। इस कार्यक्रम में अर्चना चौहान, हार्दिक पटेल, देवराज बापा, विल्सन मेकवान, तसनीम कापड़िया, शीरीन वोरा मौजूद रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।