5.4 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
National News

एविएशन सेक्टर में टाटा ग्रुप का नया दांव, एयर इंडिया की छवि बदलने की कोशिश में टाटा ग्रुप। 

एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइंस के साथ होने जा रही है टाटा की बड़ी  डील।
कृष्णकुमार मिश्र,
टाटा ग्रुप  ने एयर एशिया और विस्तारा  को एयर इंडिया (Air India) में मिलाने के विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है. न्यूज एजेंसी PTI भाषा की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तीनों एयरलाइन के बीच बेहतर परिचालन तालमेल बैठाने के लिए यह फैसला लिया गया है. टाटा ग्रुप ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. पिछले वर्ष अक्टूबर में टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ रुपये में सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था.  एयर इंडिया के परिचालन निदेशक आर एस संधू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से खबर है की ‘एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने इस टीम का गठन किया है. यह टीम एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के साथ-साथ एयर इंडिया और विस्तारा के बीच बेहतर तालमेल कायम करने के उपायों पर विचार करेगी. साथ ही विलय के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में विचार विमर्श होगा।”
  गौरतलब है की हाल ही में खबर आई थी कि एयर इंडिया ने अगले पांच साल में घरेलू विमानन बाजार में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को भी मजबूत करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. ‘विहान.एआई’ नाम से एक समग्र योजना के जरिये अगले पांच वर्षों में एयरलाइन का पूरी तरह कायाकल्प करने का खाका तैयार किया गया है, जिसमें घरेलू एवं विदेशी दोनों ही बाजारों पर जोर दिया जाएगा. इस योजना के तहत एयर इंडिया अपने बेड़े में 30 नए विमानों को भी शामिल करेगी. उसका जोर अपना नेटवर्क एवं विमान बेड़ा दोनों बढ़ाने पर रहेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं के संदर्भ में एयर इंडिया के रवैये को पूरी तरह बदलने, विश्वसनीयता और समय पर परिचालन बढ़ाने के साथ ही प्रौद्योगिकी एवं इनोवेशन के मामले में अग्रणी स्थान हासिल करने पर जोर रहेगा.

Related posts

वलसाड जिला प्राकृतिक खेती में अग्रसर, रवि सीजन के चार महीनों में 27782 किसानों को किया गया प्रशिक्षित

starmedia news

अटल पेंशन योजना ,सरकार द्वारा किए गए नियमों में बदलाव. 

cradmin

वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संचयन को भी प्रोत्साहन और प्राथमिकता दी जानी चाहिए:- मंत्री कनुभाई देसाई

starmedia news

Leave a Comment