12.5 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
National News

एविएशन सेक्टर में टाटा ग्रुप का नया दांव, एयर इंडिया की छवि बदलने की कोशिश में टाटा ग्रुप। 

एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइंस के साथ होने जा रही है टाटा की बड़ी  डील।
कृष्णकुमार मिश्र,
टाटा ग्रुप  ने एयर एशिया और विस्तारा  को एयर इंडिया (Air India) में मिलाने के विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है. न्यूज एजेंसी PTI भाषा की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तीनों एयरलाइन के बीच बेहतर परिचालन तालमेल बैठाने के लिए यह फैसला लिया गया है. टाटा ग्रुप ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. पिछले वर्ष अक्टूबर में टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ रुपये में सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था.  एयर इंडिया के परिचालन निदेशक आर एस संधू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से खबर है की ‘एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने इस टीम का गठन किया है. यह टीम एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के साथ-साथ एयर इंडिया और विस्तारा के बीच बेहतर तालमेल कायम करने के उपायों पर विचार करेगी. साथ ही विलय के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में विचार विमर्श होगा।”
  गौरतलब है की हाल ही में खबर आई थी कि एयर इंडिया ने अगले पांच साल में घरेलू विमानन बाजार में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को भी मजबूत करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. ‘विहान.एआई’ नाम से एक समग्र योजना के जरिये अगले पांच वर्षों में एयरलाइन का पूरी तरह कायाकल्प करने का खाका तैयार किया गया है, जिसमें घरेलू एवं विदेशी दोनों ही बाजारों पर जोर दिया जाएगा. इस योजना के तहत एयर इंडिया अपने बेड़े में 30 नए विमानों को भी शामिल करेगी. उसका जोर अपना नेटवर्क एवं विमान बेड़ा दोनों बढ़ाने पर रहेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं के संदर्भ में एयर इंडिया के रवैये को पूरी तरह बदलने, विश्वसनीयता और समय पर परिचालन बढ़ाने के साथ ही प्रौद्योगिकी एवं इनोवेशन के मामले में अग्रणी स्थान हासिल करने पर जोर रहेगा.

Related posts

पंचतत्व में विलीन हो गए मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, मौन हो गया सबको हंसाने वाला। 

cradmin

The stigma of dowry and the social evil of dowry cannot be stopped only by law

cradmin

विभिन्न तरीकों से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस। 

cradmin

Leave a Comment