-1.8 C
New York
Saturday, Jan 25, 2025
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड जिला के वापी में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार आरोपी की जमानत याचिका खारिज।

वलसाड जिला के वापी में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार आरोपी की जमानत याचिका खारिज।
वापी । गुजरात एनसीबी की टीम को मिली सूचना के आधार पर वापी से 8 किलो 400 ग्राम ड्रग्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एनसीबी की टीम ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। उसके बाद आरोपी ने जेल से मुक्त होने के लिए वापी के स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी के असरदार दलीलों को सुनने के बाद वापी के स्पेशल कोर्ट के जज के जे मोदी ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दिया।
वलसाड जिला के वापी में राज्य की एनसीबी टीम ने मिली सूचना के आधार पर आरोपी राजू गंगाराजन सल्लनी को 8 किलो 400 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। एनसीबी की टीम द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। आरोपी का रिमांड खत्म होने के बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था। इस केस में एनसीबी की टीम द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के बाद आरोपी राजू गंगाराजन ने जेल से मुक्त होने के लिए वापी की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी के दलीलों को स्वीकार करते हुए वापी के स्पेशल कोर्ट के जज के जे मोदी ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।

Related posts

मुंबई में खुला डॉ विनोद कुमार का ज्योतिष कार्यालय

starmedia news

वापी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।

cradmin

समरस फाउंडेशन ने किया समाजसेवी ददन सिंह चौहान और विनोद सिंह का सम्मान

starmedia news

Leave a Comment