वरिष्ठ पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली
मुंबई। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने भांडुप पश्चिम क्वारी रोड पर पानी की नहर बार-बार फटने के कारण पानी के रिसाव को देखते हुए उक्त जल वाहिनी को बदलने के विलंबित प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी देकर मनपा प्रशासन से नागरिकों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। अनिल गलगली की ओर से जल अभियंता सहित आयुक्त को भेजे पत्र में कहा गया है कि पिछले 12 दिनों से घाटकोपर, भांडुप, कांजूर और विक्रोली क्षेत्र में जल वाहिनी फटने से जलापूर्ति नहीं हुई है. . सहायक अभियंता जल निर्माण (निर्माण) के माध्यम से कार्य प्रगति पर है और इसके लिए जलापूर्ति रोक दी गई है। पानी की आपूर्ति अभी भी नियमित नहीं है। गलगली का कहना है कि 900 एमएम जीआरपी जलवाहिनी को बदलने के प्रस्ताव में कई वर्षों से देरी हो रही है और अब एक निर्णय की आवश्यकता है, गलगली का कहना है कि बार-बार लीक होने से नागरिकों को कठिनाई हो रही है और मनपा को नुकसान हो रहा है।