-5.9 C
New York
Saturday, Jan 25, 2025
Star Media News
Breaking News
News

वापी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।

वापी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
वापी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा वापी नोटिफाइड तथा वापी शहर द्वारा लायन्स ब्लड बैंक जीआईडीसी वापी में किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन गुजरात सरकार के वित्त, उर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया।
इस अवसर पर वलसाड जिला महामंत्री सिल्पेशभाई देसाई, वापी नोटिफाइड भाजपा प्रमुख हेमंतभाई पटेल, वापी शहर भाजपा अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, वलसाड जिला कार्यकारी सदस्य एवं लघु उद्योग अध्यक्ष भारती मेहुलभाई पटेल, वलसाड जिला कारोबारी सदस्य व लघु उद्योग भारती के प्रमुख मेहुलभाई पटेल, वीआईए अध्यक्ष कमलेशभाई पटेल, नोटिफाइड के पूर्व प्रमुख अशोकभाई पटेल, नोटिफाइड युवा मोर्चा प्रमुख अमनभाई त्रिवेदी, वापी शहर युवा मोर्चा के प्रमुख मनीषभाई देसाई, दोनों मंडल के महामंत्री, नगरसेवक और मंडल मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं युवा मोर्चा द्वारा 100 यूनिट से अधिक रक्तदान कराने का प्रयास किया गया।
पारडी विधानसभा क्षेत्र के वापी तालुका मंडल द्वारा छीरी गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पारडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही जनरल मेडिकल कैंप तथा सरकार की महत्व की योजना आयुष्मानभारत कार्ड बनवाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
वापी तालुका के छीरी में स्ट्रीट लाइट का किया गया खातमुहूर्त।
गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री व पारडी के विधायक कनुभाई देसाई द्वारा वापी तालुका के छीरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों को रात्रि में हो रही तकलीफों को देखते हुए उन्हें सुविधा प्रदान करने हेतु लगभग 50 स्ट्रीट लाइट लगाने का खातमुहूर्त किया गया। इस मौके पर विभिन्न जगहों पर पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर वापी तालुका भाजपा अध्यक्ष सुरेशभाई पटेल, वापी शहर भाजपा अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, वापी नोटिफाइड भाजपा अध्यक्ष हेमंतभाई पटेल, वापी तालुका के सभी महामंत्री, वापी तालुका पंचायत प्रमुख और सदस्य, वापी तालुका युवा मोर्चा के अध्यक्ष स्मितभाई पटेल, वापी तालुका महिला मोर्चा प्रमुख, वलसाड जिला महिला मोर्चा की महासचिव गीताबेन पटेल, ग्राम सरपंच नूरूद्दीनभाई चौधरी, पूर्व नगर सेवक बबलूभाई, साथ ही तालुका मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा के पदाधिकारी और निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

आगामी कार्यक्रम को लेकर महाराष्ट्र अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात।

cradmin

मीरा रोड में बीजेपी के प्रयासों से वृक्षों की छंटनी का काम शुरू। 

cradmin

अमर पुष्कर स्मृति साहित्यिक महोत्सव एवं विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन,

starmedia news

Leave a Comment