वलसाड के जुजवानी में औरंगा नदी से मिली अमेरिकी नदियों में रहने वाली मछलियां!
वलसाड। वलसाड के जुजवा गांव के गंगाजी पलिया से गुजर रही औरंगा नदी में आज सुबह मछली पकड़ने गए एक युवक के जाल में शुगर माउथ कैटफ़िश नाम की बेहद दुर्लभ मछली मिली. वैसे तो यह मछली ज्यादातर अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है, लेकिन यह मछली वलसाड के जुजवा गांव की औरंगा नदी में पाई गई थी, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मछली प्रेमी इन्हें एक्वेरियम में छोटी मछली के रूप में रखते हैं। लोगों का मानना है कि यह मछली नदी में जरूर आई होगी क्योंकि बड़ी होने के बाद इसे पास की नदी या झील में छोड़ दिया जाता है। लोगों में यह खासा चर्चा का विषय बना हुआ है ।