12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
News

सर्वश्रेष्ठ गणेश मंडलों को पारितोषिक स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार वितरण किया गया।

मुंबई । दिंडोंशी विधानसभा क्षेत्र के कुरार गांव, वार्ड क्रमांक 43 के भाजपा नगरसेवक व मुंबई के पक्ष नेता व नगरसेवक विनोद मिश्रा द्वारा कुरार गांव के रहिवासीयों के लिए आयोजित सर्वश्रेष्ठ गणपति सजावट प्रतियोगिता के पुरस्कार का वितरण किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे। प्रथम पुरस्कार विनोद भुरवाने को विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी के लिए वराली कला की झांकी की वराली कलाकृति प्रदर्शन के लिए दिया गया। साथ में 5 हजार रुपए व स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र दिया गया।
द्वितीय पुरुस्कार राजाराम विश्वकर्मा ने हरियाली व झरने के प्रदर्शन हेतु 3 हजार रुपए नकद राशि सहित स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
श्रीमती मोनिका खेंगले ने महाराष्ट्र के कुलदैवत भगवान श्री खंडोबा जी को झांकी प्रदर्शित करने के लिए 2 हजार रुपए के तृतीय पुरूस्कार सहित स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
चौथा पुरुस्कार एवं पांचवां पुरुस्कार क्रमशः श्रीमती बालिका अजाने ने कांच की सुंदर झांकी बनाकर भगवान श्रीहरी विट्ठल की कलाकृति हेतु व श्रीमती जमुना मेरुकर ने पारंपरिक झांकी बनाकर माता गौरी की कलाकृति प्रदर्शन के लिए प्राप्त किया।

Related posts

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत दौड़ेगा गुजरात, जीतेगा गुजरात कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा धरमपुर में मैराथन का आयोजन किया गया। 

cradmin

भगवान राम और सीता का अद्भुत प्रेम प्रसंग सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर,

starmedia news

Gundi Studios Celebrates Outspoken Womxn At The LFW Winter-Festive 2019

cradmin

Leave a Comment