
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत दौड़ेगा गुजरात, जीतेगा गुजरात कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा धरमपुर में मैराथन का आयोजन किया गया।

वलसाड जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हेमंतभाई कंसारा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

धरमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह आयोजन के तहत गुजरात प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, राज्य महामंत्री एवं दक्षिण अंचल प्रभारी प्रदीपसिंह वाघेला के निर्देश एवं मार्गदर्शन में वलसाड जिले के धरमपुर में वलसाड जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हेमंतभाई कंसारा की अध्यक्षता में जिला भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दौड़ेगा गुजरात, जीतेगा गुजरात कार्यक्रम अंतर्गत मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को जिला भाजपा अध्यक्ष हेमंतभाई कंसारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल, तालुका भाजपा अध्यक्ष केतन वाढु, शहर अध्यक्ष प्रणव सिंधे, धनेशभाई चौधरी, तालुका प्रभारी जयेशभाई दलवी, कपराड़ा प्रभारी समीपभाई राय, सतीशभाई बारिया, युवा मोर्चा के अध्यक्ष निखिल भंडारी, अक्षय पटेल और सदस्यों के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
