नवरात्रि की पूर्व संध्या और अमावस्या पर भजन कीर्तन का आयोजन।
वापी , शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या और श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिवस वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट दंपति कार्तिक जोशी और सुश्री नीरजा जोशी द्वारा अपने घर में भव्य रूप से हरिनाम संकीर्तन और भजन संगीत का आयोजन किया।
गौरतलब है की सीए कार्तिक जोशी दंपत्ति भगवान श्री कृष्ण और राधारानी के असीम भक्त हैं। सामाजिक कार्यों के साथ धार्मिक कार्यों में बहुत रुचि रखते है। कोई भी धार्मिक कार्य हो जोशी दंपत्ति बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं और यथाशक्ति सहयोग करते हैं। डा धनंजय डांगे जोशी दंपत्ति के शुभचिंतकों में से है जो की उनके बारे में बताते हैं की कार्तिक मूल रूप से द्वारका के रहने वाले और नीरजा वृंदावन की रहनी वाले हैं , प्रभु कृष्ण और राधारानी के तर्ज पर ही शायद प्रभु ने जोड़ी बना रखी है। बहुत विरले ही ऐसी जोड़ियां बनती है। कही न कही है लोगों को भी इनसे प्रेरणा मिलती है।
शारदीय नवरात्रि के पूर्व संध्या और अमावस्या पर निज निवास स्थान पर भजन संगीत और हरिनाम संकीर्तन मे इस्कॉन वापी के कई भक्त उपस्थित रहे । हरिनाम संकीर्तन में बिबेक दास के साथ डा.धनंजय डांगे , भरत गुडे, अशोक लाहोटी ,संतोष गुडे ,किमतीलाल शर्मा , पुरुषोत्तम भामरे ,विनय पांचाल ,कृष्ण मिश्र इत्यादि ने साथ दिया। भजन संगीत में दिल्ली निवासी रमेश नरूला ने अपने अंदाज में गाए हुए राधे कृष्ण भजन कार्यक्रम में अलग ही समा बांध दिया , सभी भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में वर्षा लाहोटी , मनीषा डांगे,अभिनंदा गुडे , सौम्य मिश्र , वैशाली पांचाल रिद्या , हैप्पी , इशिता , दीक्षा , समेत भारी मात्रा में श्रोताजन उपस्थित रहे और हरिनाम भजन का आनंद उठाया।