
लायन प्रेरणा पटेल की युवा पुत्री कुमारी वाणी पटेल व उनकी मित्र ने अपने बालों को कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए दान दिया।

वापी। लायंस क्लब हमेशा सेवा कार्यों के जाना जाता है और निरंतर जरूरतमंद लोगों के लिए लायंस क्लब काम करता रहता है। लायंस क्लब के इन्हीं सेवा भावी कार्यों से प्रेरित होकर लायंस क्लब वूमेन की सचिव लायन प्रेरणा पटेल की युवा बेटी कुमारी वाणी पटेल और उनकी दोस्त कुमारी हस्ती पटेल ने अपने बालों को कैंसर रोगियों के लिए विंग बनाने के लिए कैंसर पीड़ितों के लिए काम करने वाली शीतकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट को दान में देकर समाज को एक नई मिसाल पेश की है।

क्योंकि आज के आधुनिक युग में युवा फैशन की नकल करते हैं लेकिन ये बेटियां मानवीय कार्यों के लिए अपने बाल को दान कर दिया, जो बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायी है। इन सेवाभावी बेटियों को शीतकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन शीतलबेन ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेशभाई पटेल, जी. इ. टी. को-ओर्डीनेटर लायन मोनाबेन देसाई, लायंस क्लब की प्रमुख लायन वैशालीबेन पटेल, कोषाध्यक्ष लायन हेतबेन सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
