
मालाड में 40 साल पुरानी महाराष्ट्र रामलीला सेवा समिति की रामलीला आकर्षण का केंद्र।

मुंबई। महाराष्ट्र रामलीला सेवा समिति, इंन्दिरा नगर मालाड पूर्व में भव्य रामलीला उत्सव का उद्घाटन पूजन के साथ किया गया। स्वर्गीय पंडित श्री इंद्रदेव रामनरेश मिश्र रामलीला मैदान, बृहन्मुंबई महानगर पालिका मैदान, इंदिरा नगर मालाड पूर्व ,मुंबई में पिछले 40 साल से हो रही रामलीला के संस्थापक स्वर्गीय पंडित इन्द्रदेव रामनरेश मिश्र के आशीर्वाद से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्ति की धारा आज भी उनके आशिर्वाद से चल रही है।

उद्घाटन के अवसर पर राजकुमार इन्द्रदेव मिश्र संरक्षक रामलीला समिति ,सुहास वाडकर उपमहापौर, विरेन्द्र इन्द्रदेव मिश्र संरक्षक रामलीला समिति ,रामजित खलिफा यादव, शरद यादव कार्याध्यक्ष,पंकज दुबे सचिव, मंगल पाल, अनिल यादव ,विनोद यादव समेत सभी पदाधिकारी व स्थानीय रामभक्त उपस्थित रहे। यहां हिन्दु ,मुस्लिम सभी समाज के लोग परिवार सहित मिलकर समभाव से रामलीला देखने आ रहे हैं।