10.3 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Author

हिंदी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई की 188 वीं गोष्ठी संपन्न। 

हिंदी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई की 188 वीं गोष्ठी संपन्न।

मुंबई,हिंदी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं बेटी दिवस के अवसर पर 188 वीं मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाईन आयोजन संस्था के महासचिव डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन तिवारी (भोपाल) ने किया । मार्कंडेय तिवारी ने सरस्वती वंदना कर आयोजन का शुभारंभ किया। डॉ.किशन तिवारी की ग़ज़ल “सब कुछ भरा पड़ा है आपकी जेब में” ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि डॉ.प्रमिला पाण्डेय (कानपुर) के गीत एवं कवित्त ने आयोजन को विशेष उंचाई प्रदान किया।

डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल की ग़ज़ल “बद् से बद्तर शहर के हालात हैं,मर रहे किस्तों में हम सौगात है।” को विशेष सराहना मिली प्रो.डॉ. अनुपम शाही (वाराणसी), डॉ.कृपाशंकर मिश्र बेटियों को समर्पित कविता सुनाई, डॉ.कमल पुंडीर(दिल्ली), डॉ.शिवधनी पाण्डेय, विजय नाथ मिश्र, शिवपूजन सिंह,अरुण दुबे,भोला नाथ तिवारी पूर्वांचली,नंदन मिश्र, मार्कंडेय तिवारी, डॉ.संगीता तिवारी, डॉ.अवनीश सिंह, अजीत सिंह ने काव्य पाठ किया। डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम का संचालन किया।मार्कंडेय तिवारी ने सरस्वती वंदना किया और डॉ.चन्द्र भूषण शुक्ल ने सभी अतिथियों ने प्रति आभार व्यक्त किया।

Related posts

अग्निशिखा का कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह सम्पन्न। 

cradmin

समाजसेवी संतोष दीक्षित के जन्मदिन की जोरदार तैयारी।

cradmin

सुप्रसिद्घ भवन निर्माता विजय त्रिपाठी ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन। 

cradmin

Leave a Comment