12 C
New York
Wednesday, Mar 26, 2025
Star Media News
Breaking News
News

उल्हासनगर में अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न। 

उल्हासनगर में अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न।
उल्हासनगर। नवरात्रि के प्रथम दिवस के अवसर पर, जय अम्बे चाल , विठ्ठलवाड़ी (वेस्ट) खन्ना कम्पाउंड, शांतिनगर, उल्हासनगर 3 में  अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट द्वारा  भजन संध्या  का कार्यक्रम वृहद रूप से संपन्न हुआ । आये हुए  सम्मानित प्रमुख  सदस्यों एवं पदाधिकारियो की  उपस्थिति में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी चन्द्रकान्त (लल्लू ) उपाध्याय,  शिवसागर मिश्रा, नन्हे चौबे , विनोद शुक्ला , अमर नाथ शर्मा, गोपी शुक्ला, अभय तिवारी ,मुकेश दूबे, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विनय मिश्रा  (योगी), रवी सिंह, स्वतंत्र दूबे ,प्रवीण कुमार पांडेय, इन्द्रजीत, , जगत सिंह, सीपी दूबे, गामा महराज तथा उपस्थित समस्त लोगों के तत्वाधान में  उद्योगपति संजय कन्हैया लाल गुप्ता को अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट  का ठाणे जिला अध्यक्ष के पद की घोषणा की गई।  साथ मे उपाध्यक्ष महेश किशोरीलाल यादव और महासचिव दिनेश हरिलाल अग्रहरि को भी साथ  में ठाणे जिले का कार्य प्रभार सौंपा गया। आये हुए सभी माता भक्तो का स्वागत सम्मान चंद्रप्रकाश दूबे  एवम उनकी पूरी टीम के हाथों किया गया। बेलवरिया सम्राट  पंडित शिवसागर मिश्रा, रवि सिंह,दिनेश अग्रहरि दीवाना आदि कलाकारों ने माता का भजन गाकर सभी लोगो मंत्रमुग्ध कर दिया। आये हुए सभी माता भक्तो का आभार ट्रस्ट के प्रमुख चन्द्रकान्त (लल्लू) उपाध्याय ने किया।

Related posts

राहुल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,Republic Day was celebrated with pomp in Rahul International School

starmedia news

सामाजिक बदलाव में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका– कृपाशंकर सिंह

starmedia news

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा सी. आर. पाटिल को वलसाड से चलने वाली और वलसाड पर समाप्त होने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रखने का प्रस्ताव। 

cradmin

Leave a Comment