-5.9 C
New York
Saturday, Jan 25, 2025
Star Media News
Breaking News
News

वापी रोटरी सर्कल के पास भानुभक्ति शॉपिंग में ननी JOY BOX नाम की गिफ्ट व स्टेशनरी की दुकान का उद्घाटन किया गया। 

वापी। वलसाड जिला के वापी रोटरी सर्कल के पास भानुभक्ति शॉपिंग में ननी JOY BOX नाम की गिफ्ट व स्टेशनरी की दुकान का उद्घाटन किया गया। यह गिफ्ट व स्टेशनरी की दुकान ब्रह्मा कुमारी की पूज्य रश्मि दीदी के आशीर्वाद से नवरात्रि के शुभ अवसर पर खोला गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वापी शहर भाजपा प्रमुख  सतीशभाई पटेल तथा वीआईए प्रमुख कमलेशभाई पटेल के हाथों नारियल फोड़ कर जॉय बॉक्स की दुकान का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वापी नगर पालिका के पार्षदों में सुरेशभाई पटेल, परीक्षित भाई, श्रीमती अर्चनाबेन देसाई, पूर्व पार्षद श्रीमती सीमाबेन गला, गुजरात प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य व वापी नोटिफाइड मंत्री सत्येन भाई पंड्या, संघ परिवार के अग्रणी हरिसिंह महिडा, वरिष्ठ नागरिक बिपिनभाई देसाई तथा अन्य स्थानीय शुभचिंतकों ने विशेष समय निकाल कर जॉय बॉक्स के उद्घाटन में शामिल हुए और दुकान मालिक हर्षलभाई संघानी, प्रियाबेन दुबे और उनके परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं हर्षल संघानी परिवार व प्रिया दूबे परिवार ने शुभकामना और आशीर्वाद देने के लिए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
एक बार आप जॉयबॉक्स की दुकान पर जरूर पधारें, क्योंकि आपको विभिन्न प्रकार के अनूठे और नवीन प्रकार के शो पीस, कटलरी, उपहार सामग्री, खेल, खिलौने और स्टेशनरी मिलेंगे, जो उचित मूल्य और गुणवत्ता का होगा।

Related posts

आरटीआई से हुआ खुलासा, अभी तय नहीं बुलेट ट्रेन परियोजना को पूरा करने की समय सीमा। 

cradmin

हेरंबा ग्रुप द्वारा आत्मनिर्भर शौचालय आम जनता को सुपुर्द

cradmin

वापी में बह रही है भागवत कथा की रसधार

cradmin

Leave a Comment