21.8 C
New York
Friday, Sep 22, 2023
Star Media News
Breaking News
News

डुंगरी आंगनबाडी केंद्र पर गर्भवती-महिलाओं से संवाद एवं पकवान प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

वलसाड । वलसाड तालुका के डुंगरी आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी बहनों द्वारा कुपोषित बालकों, गर्भवती महिलाओं व धात्रीमाताओं के स्वास्थ्य के लिए पोषण संवाद व टीएचआर (टेक होम राशन) डिश प्रदर्शन कार्यक्रम वलसाड घटक-1 के आईसीडीएस बाल विकास योजना अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
आंगनबाड़ी के लाभार्थी तंदुरुस्त बने और कुपोषण का प्रमाण घटे इसके लिए 1 सिंतबर से 30 सिंतबर तक पोषणमास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पौष्टिक टीएचआर से बनती विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नारी की भाजी का थेपला, कुंवड़िया की भाजी की मूठिया और सरगवा पाना की मूठिया, दूधी का खमण, काकड़ी का पूड़ा, सुखड़ी, लड्डू आदि जैसे लगभग 20 अलग-अलग व्यंजन तैयार कर टी. एच. आर. प्रदर्शित किया गया। साथ ही सीएचसी सेंटर डुंगरी के आयुष डॉ. निकुंजभाई गामित द्वारा 40 से 50 लाभार्थियों के साथ स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी संवाद में संतोषजनक मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम में डुंगरी की पर्यवेक्षक सिस्टर ताराबेन पटेल व 7 आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता बहनें मौजूद रहीं।

Related posts

सर्वश्रेष्ठ गणेश मंडलों को पारितोषिक स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार वितरण किया गया।

cradmin

उत्तर भारतीय मोर्चा, मीरा भायंदर द्वारा डॉ शीतला प्रसाद दुबे का सम्मान, Dr. Sheetla Prasad Dubey honored by North Indian Front, Mira Bhayandar

starmedia news

जनभाषा के अध्यक्ष रामप्यारे रघुवंशी साहित्य रत्नाकर सम्मान से सम्मानित

starmedia news

Leave a Comment