9.5 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
News

वरिष्ठ साहित्यकार विवेक माधव हुए सेवानिवृत्त।

मुंबई। वृहन्मुंबई महानगरपालिका जी/दक्षिण विभाग स्वास्थ्य विभाग के सार्वजनिक आरोग्य खाते में कार्यरत ईमानदार, कर्तव्य निष्ठ, परिश्रमी और प्रमाणिकता के धरोहर स.नी. निरीक्षक पद से विवेक मदन माधव इस महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन शारदीय नवरात्र के शुभ मंगलमय वातावरण में मंगलवार 27 सितंबर 2022 को हिंद वीर सेवा संघ सभागृह, प्रभादेवी मुंबई में किया गया। सर्वजनिक आरोग्य खाता के पदाधिकारी एवं सहकर्मी उपस्थित होकर विवेक माधव का सम्मान किया और स्वस्थ जीवन रहे शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि के रूप में उनके साथ कीट नियंत्रण अधिकारी, वैद्यकीय अधिकारी डॉ प्रज्योत चौहान, डॉक्टर अमोल, डॉक्टर मयूर, डॉक्टर प्रियंका और वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक अनिल धूरी, चारुशिला कूबल एसआई एफ दक्षिण विभाग, शारदा परदेशी ए एन एम प्रभादेवी, अमोल कांबले जे ओ पीसीओ जी दक्षिण, रामदास दाते रिटायर सर्विलेंस इंस्पेक्टर, प्रभाकर पवार स्वेच्छा निवृत्त सर्वलेंस इंस्पेक्टर, वेदा पाटिल सर्वलेंस इंस्पेक्टर और दयाराम यादव सर्विलेंस इंस्पेक्टर आदि मान्यवर उपस्थित थे। महानगर पालिका में कार्यरत बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप सावंत एवं विनय शर्मा दीप ने अपने गीतों से शुभकामनाएं दी। अंत में माधव ने उपस्थित सभी सहकारी मित्रों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का सूत्र संचालन उन्मेष कामतेकर ने किया।

Related posts

जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे की उपस्थिति में पीएम पोषण अंतर्गत जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,District level cooking competition was organized under PM nutrition in the presence of District Magistrate Kshipra Agre

starmedia news

महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह का 15 अक्टूबर को सम्मान समारोह।

cradmin

छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु “बिजनेस बाजीगर” की अहम भूमिका

starmedia news

Leave a Comment