जीवो साउथ मुंबई के कार्यक्रम में पहुंचे फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ, महिलाओं द्वारा विभिन्न घरेलू वस्तुओं की प्रदर्शनी।
मुंबई । नाना चौक के अवसर हॉल में 27 सितंबर को जीवो की प्रणेता गुरुवरया मयणा महाराज के आशीर्वाद से तथा मार्गदर्शन में जीवो साउथ मुंबई की ओर से जैन महिलाओं द्वारा विभिन्न घरेलू वस्तुओं की प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढा तथा बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने किया।कार्यक्रम में सोशल एक्टिविस्ट निशा जामवाल तथा इंटरनेशनल कंपेयरर सिमरन आहूजा की उपस्थिति विशेष अतिथि के रूप में उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा संपूर्ण कमेटी ने गाकर मिलजुल कर किया । जीवो की प्रेसिडेंट मंजू लोढा ने सभी का तहे दिल से स्वागत किया तथा उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी का उद्देश्य घरेलू महिलाओं को बढ़ावा देना तथा आत्मनिर्भर बनाना है।सुरक्षा, सेवा ,शिक्षा, संस्कार ,तथा स्वाबलंबन संस्था का मुख्य उद्देश्य है। जो महिलाएं वित्तीय रूप से कमजोर होती हैं, उन्हें भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनाना, अवसर देना ही जीवो का उद्देश्य है । अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी अपने उद्बोधन में सभी महिलाओं की हौसला अफजाई की तथा अपने चुटीले अंदाज से सभी को बहुत हंसाया ।
मंगल प्रभात लोढा ने भी ऐसे एग्जिबिशन को आज की जरूरत बताया। दीप प्रज्वलन मंगल प्रभात लोढ़ा, जैकी श्रॉफ ,जीवो की प्रेसिडेंट मंजू लोढ़ा तथा सेक्रेटरी इंदिरा खिमेसरा एवं ट्रेजरर उषा मुणोत व कमेटी के सभी अन्य सदस्यों की उपस्थिति में किया गया । इस पूरे कार्यक्रम में संगीता कोठारी ,लूबधा पोरवाल, चंद्र जैन, खुशबू जैन, मंजू सुराणा , सरोज कोठारी,देविना, मंजू भीमानी, मीना बाफना , वीना कोठारी, चंदा चोपड़ा ,अनिता पुनमिया, ममता सुराणा, आदि उपस्थित रहे। साथ ही साथ जीवो साउथ मुंबई ने इस बार जरूरतमंदों को दो व्हीलचेयर भी प्रदान किया। मंजू लोढ़ा ने अपनी एक प्यारी सी कविता का वाचन भी किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा विभिन्न खूबसूरत एवं उपयोगी वस्तुओं की 55 से भी अधिक दुकानें महिलाओं द्वारा सजाई गई थी। सैकड़ों की संख्या में खरीदारी के लिए महिलाएं आई और जमकर , भरपूर खरीदारी की ,सभी का सुझाव था कि इस तरह के आयोजन हर महीने होना चाहिए । प्रेसिडेंट मंजू लोढ़ा के संपूर्ण कमेटी के मैनेजमेंट की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की । जीवों संस्था के सेक्रेटरी ने अंत में इंदिरा खिमेसरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ साहित्यकार मंजू लोढा ने किया ।