मुंबई। विले पार्ले पूर्व के समाजसेवी तथा ईगल ब्रिगेड सदस्य बकाभाई गणात्रा के संत जनाबाई रोड के नव प्रभात सोसायटी स्थित आवास पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। नवरात्रि के चलते पूरा परिवार लगातार नौ दिनों तक देवी की पूजा आराधना में लगा रहता है। नेता से लेकर बड़े बड़े पुलिस अधिकारी उनके घर पर आकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते रहे हैं। मां दुर्गा की भक्ति में असीम श्रद्धा रखने वाले बकाभाई का मानना है कि माता रानी ही मनुष्य के सभी दुखों का निवारण कर उसे सुखी बना सकती हैं।