9.5 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
News

अतुल ग्राम पंचायत द्वारा गांव में पानी की नई पाइप लाइन डालने की शुरुआत की गई।

अतुल ग्राम पंचायत द्वारा गांव में पानी की नई पाइप लाइन डालने की शुरुआत की गई।
वलसाड। वलसाड तालुका के अतुल ग्राम पंचायत द्वारा गांव में पानी की नई पाइपलाइन डालने का शुभारंभ अतुल कंपनी के गौतम भाई देसाई के शुभ हाथों से किया गया। अतुल गांव के ग्रामीणजनों को पीने का पानी सरलता से उपलब्ध हो सके, इसके लिए एक सेंट्रलाइज पानी की व्यवस्था की गई। जबकि अतुल ग्राम पंचायत द्वारा बहुत लंबे समय से आयोजन किया गया था, जो आज गांव में पानी की नई पाइपलाइन डालने का शुभारंभ किया गया। इस पीने के पानी का नया पाइपलाइन डालने की शुरुआत करने से अतुल गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर अतुल ग्राम पंचायत के सरपंच व सदस्य तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related posts

बस्तर के बुर्जी और कुंदेड़ में पुलिस कैंप का विरोध कर रहे आदिवासियों पर पुलिस के हमले की किसान सभा ने की निंदा,

cradmin

वलसाड जिला के पारडी तालुका स्वागत कार्यक्रम में 36 प्रश्नों का सकारात्मक निस्तारण

starmedia news

नवसारी जिले के प्रभारी मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न,Review meeting concluded under the chairmanship of Minister in-charge of Navsari district Kanubhai Desai

starmedia news

Leave a Comment