17.9 C
New York
Saturday, Sep 14, 2024
Star Media News
Breaking News
News

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन, प्रतिदिन आरती में शामिल हो रहे हैं बड़ी हस्तियां। 

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन, प्रतिदिन आरती में शामिल हो रहे हैं बड़ी हस्तियां।

वापी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन रामनगर छीरी वापी में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा भक्तो को अपनी ओर आकर्षित करती है। पंडाल में सादगी , संयमता और शीलता का संदेश देने हेतु विशेष आयोजन हुआ है। गौरतलब है कि इस महोत्सव में प्रतिदिन जिले के सामाजिक , राजनैतिक और प्रतिष्ठित लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। प्रतिदिन सैंकड़ों की भीड़ में मंत्रोच्चार के बीच आरती संपन्न होता है।

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले नरेंद्र भाई पायक ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया , नवरात्रि में मां के बृहद स्वरूप की पूजा विधि पूर्वक की जा रही है। विद्वान आचार्यों को उपस्थिति में देवी महात्म्य का पाठ किया जा रहा है। मां अंबा सभी भक्तों का कल्याण करें, इसी जनहित भावना से मां की सेवा अनवरत जारी है। आरती में वापी बीजेपी उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी , सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णानंद तिवारी ,शिवप्रकाश शुक्ला ,ब्रह्म समाज वापी के शिवम भाई समेत कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। साथ ही राजपूत क्षत्रिय समाज , राजस्थानी मंडल , बंगाली समाज , उड़िया समाज समेत हिंदू सनातन धर्म को मानने वाले लोग दर्शन हेतु पधार रहे हैं और माता की कृपा प्राप्त कर रहे है। बजरंग दल के राजू मिश्र ,आकाश गुर्जर ,संकेत सिंह ,प्यासु सिंह, पुरषोत्तम भाई इत्यादि लोग बड़ी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत है।


राष्ट्रीय महामार्ग 49 पर स्थित यू पी एल, कंपनी के सामने सरदार पटेल मार्केट में पंडित दयानंद तिवारी और मार्केट के अन्य सहयोगियों द्वारा मां अंबा की प्रतिमा का स्थापना किया गया है । विधिपूर्वक पूजा पाठ , आचार्यों द्वारा निरंतर दुर्गा शप्तसहती पाठ इत्यादि का वाचन किया जा रहा है।
पंडित दयानंद तिवारी का मां अंबा के प्रति अथाह प्रेम है। कार्यक्रम में लगातार अतुल तिवारी , विशाल भाई, सचिन भाई इत्यादि का सहयोग मिल रहा है।

Related posts

Spotted Mrs. World 2018 Alice Lee Giannetta With Mohini Sharma

cradmin

निर्मला फाउंडेशन का सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी संपन्न

starmedia news

समरस फाउंडेशन ने किया महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे का सम्मान

starmedia news

Leave a Comment