मुंबई। शीतल बाग, कृष्ण निवास की मंजू लोढ़ा ने 300 वर्ग फीट की अपनी जगह निशुल्क,10 वर्ष पहले महिलाओं के लिए खाखरा बनाने का गृह उद्योग शुरू करने के लिए प्रदान की। सुशिलाबेन कपासी के नेतृत्व में इसे शुरू किया था ।इससे वालकेश्वर की जनता को शुद्ध घर जैसे खागरे और अन्य नाश्ते उपलब्ध हो जाते हैं। 29 सितंबर काम करने वाली सभी महिलाओं को वरिष्ठ साहित्यकार और समाजसेवी डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा के हाथों दिवाली का बोनस दिया गया।उनकी खुशी देखते ही बनती थी ।उन्होंने जगह को इतना सुंदर सजाया और इतना ही स्वादिष्ट नाश्ता बनाकर मेहमान नवाजी कि उपस्थित सभी लोग खुश हो गए। खर्चा निकालकर जो बहनें जितना कार्य करती हैं वह सभी मुनाफा उस हिसाब से उन में बांट दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें अन्य उपहार भी दिए जाते हैं। साल में एक बार उन्हें यात्रा भी कराई जाती हैं। मंजू लोढ़ा ने सुशीला कपासी एवं उनकी कार्यकारिणी समिति को बधाई देते हुए उनके अच्छे कार्यों की सराहना की है।