भायंदर। गुजराती समाज ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को ताकत और प्रेरणा दी। गुजरात मॉडल आज पूरे देश में तेजी के साथ मनाया जा रहा है। भाजपा गुजराती समाज द्वारा मीरा रोड के स्वामीनारायण मंदिर हॉल में आयोजित नवरात्रि उत्सव भजन (डायरौ) कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूर्व नगरसेवक चंद्रकांत मोदी के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर महानगरपालिका के आने वाले चुनाव में एक बार फिर भाजपा का डंका बजेगा। इस अवसर पर मीरा भायंदर भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने मीरा भायंदर की तरफ से पुरुषोत्तम रुपाला का स्वागत करते हुए कहा कि रूपाला जी जैसे योग्य, कर्मठ और इमानदार नेताओं के चलते भारतीय जनता पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है।