नवरात्रोत्सव कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार।
भायंदर। नवदुर्गा मित्र मंडल रजि. मीरारोड द्वारा आयोजित नवरात्रोत्सव -२०२२ में पांचवें दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान सेक्टर -१० ,शांतीनगर, मीरारोड मे, संस्थापक अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक रामनारायण दुबे के नेतृत्व में सिर्फ महिलाओं के लिए डांडिया रास का आकर्षक आयोजन किया गया। मंडल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम में शामिल बच्चों, बच्चियों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया गया। भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने उपरोक्त जानकारी दी।