कपराड़ा। भारत में आज भी कुपोषित और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की मौजूदगी को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कुपोषित बच्चों के पोषण के लिए पोषण माह मनाने का अभियान शुरू किया है। जिसके अंतर्गत 1 सितंबर से कपराड़ा घटक-2 आईसीडीएस शाखा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें जिले के 142 आंगनबाडी केन्द्रों पर सितंबर माह में पोषण माह मनाया गया।
इस पूर्णाहुति कार्यक्रम में आंगनबाडी केन्द्रों में प्राप्त लाभों, आईसीडीएस की विभिन्न योजना तथा टी. एच. आर. की गुणवत्ता व उपयोग के विषय में समझ मोटापोंढा सेज की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों ने नाटक के माध्यम से जानकारी दी। साथ ही नवरात्रि का पर्व होने के कारण आंगनबाडी केंद्र के बच्चे व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनें गरबा की धुन पर घूब झूमीं। इस कार्यक्रम में कपराड़ा घटक-2 की बाल विकास योजना अधिकारी विनीताबेन ए. वलवी की विशेष उपस्थिति में पोषण माह समारोह संपन्न हुआ।