7.8 C
New York
Wednesday, Oct 16, 2024
Star Media News
Breaking News
sports special

ब्रांड एंबेसडर दीपक चौहान ने दिया सड़कों पर जीवन बचाने का संदेश। 

मुंबई। रोमांच से भरपूर फाइनल के बारे में अपनी राय रखते हुए, जो पिछले साल के खिताबी मुकाबले का रिपीट भी है, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर दीपक चौहान ने कहा, “हम इस अद्भुत टूर्नामेंट के लिए इससे बेहतर फाइनल मैच की उम्मीद  नहीं कर सकते थे, जो मुख्य रूप से जीवन बचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।  देश और दुनिया भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करके सड़कों पर जीवन बचाने का संदेश देना इसका मकसद है। लीजेंड्स का खेल देखने आए हजारों प्रशंसकों से इस टूर्नामेंट को मिली शानदार रिस्पॉन्स अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि लोग इस टूर्नामेंट को पसंद कर रहे हैं और  हमने ड्राइविंग करते समय सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने की दिशा में कम से कम सही दिशा में एक छोटा कदम उठाया है। उन्होने कहा कि मैं इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स टीम दोनों को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

Related posts

कैंसर, मधुमेह, मोटापा, मानसिक तनाव, अवसाद और अनुवांशिक बीमारी का अचूक उपाय है योग:- बोर्ड चेयरमैन शीशपाल

starmedia news

उल्हास जिमखाना अतुल द्वारा 18वां उल्हास कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,

starmedia news

 वलसाड सरदार पटेल स्टेडियम में वेलनेस कप-2023 – दंगल-6 का आयोजन 

starmedia news

Leave a Comment